February 12, 2025
WhatsApp Image 2024-08-01 at 12.24.53 (1)

हरियाणा खेल एवं युवा मामलें विभाग द्वारा वीरवार को करनाल के कर्ण स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने ध्वजारोहण कर किया।

इस उपरांत उन्होंने महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों की हर व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका होती है। खेलों से ही हमें अपने जीवन में हार-जीत के फैसलों से नई प्रेरणा मिलती है, जिस कारण ही हम नई बुलंदियों को छूने में कामयाब होते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को अपने-अपने खेल में प्रतियोगिता के दौरान खेल नियमों व पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सभी जिलों से आई विभिन्न टीमों के खिलाडिय़ों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी व कोच को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। किसी भी खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

खेल विभाग के उप निदेशक एवं जिला खेल अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार राकेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में हरियाणा के सभी जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। खेल महाकुंभ आज से शुरू होकर 3 अगस्त को समाप्त होगा।

उन्होंने बताया कि सभी जिलों की टीमों के अलावा इस खेल महाकुंभ में राई खेल विश्वविद्यालय की टीम भी भाग ले रही है। खेल महाकुंभ में हर जिले से नौकायन, क्रिकेट, हैंडबॉल, तलवारबाजी तथा टेनिस खेल की एक-एक टीम भाग ले रही है। इन सभी टीमों के मैच आगामी 3 अगस्त तक करनाल में आयोजित किए जाएंगे।

जिनमें नौकायन पुंडरक गांव स्थित नहर के पास, टेनिस खेल सेक्टर-32 स्थित चामुंडा अकेडमी तथा हैंडबॉल व तलवारबाजी खेल की प्रतियोगिता कर्ण स्टेडियम करनाल में ही आयोजित की जाएंगीं। इसी कड़ी में क्रिकेट खेल की प्रतियोगिता जिला की विभिन्न क्रिकेट अकैडमियों में आयोजित की जाएंगीं।

इस अवसर पर खेल महाकुंभ प्रतियोगिता इंचार्ज जोगिन्द्र कुमार, जिला युवा अधिकारी रेणु, वॉलीबॉल कोच अश्विनी कुमार सहित खेल विभाग के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *