शहर के ऑटो चालकों की यूनियन को सिटी थाने के सामने बने वेंडिंग जोन के साथ दफ्तर मिलेगा। फूल विक्रेता भी कालड़ा मार्केट के सामने व्यापार कर सकेंगे। ये दोनों सौगात नगर निगम मेयर मदन चौहान ने देने का निर्णय लिया। जिस पर ऑटो चालकों व फूल विक्रेताओं ने मेयर मदन चौहान का आभार जताया।
बता दें कि ऑटो चालकों की यूनियन लंबे अर्से से शहर के बीच दफ्तर की मांग कर रहे थे। दशकों पुरानी मांग पर मेयर मदन चौहान ने सिटी थाने के सामने वेंडिंग जोन के साथ ऑटो चालकों की यूनियन को दफ्तर की सौगात देने का निर्णय लिया है। इस पर ऑटो चालकों ने मेयर का आभार जताया।
ऑटो चालकों की मानें तो वेंडिंग जोन शहर के बीच है, जहां से बस स्टैंड भी पास है। जहां से काफी संख्या में ऑटो चालक सवारियां बैठाते हैं। पास में दफ्तर होने से वे सर्दी, गर्मी व बरसात से बचने और रेस्ट करने को जगह मिल पाएगी। साथ ही दफ्तर में यूनियन के पदाधिकारी ऑटो चालकों की समस्याएं सुनने के साथ उनके उत्थान के लिए चर्चा व योजनाएं बना पाएंगे।