आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवीन जयहिंद ने रोहतक पीजीआइएमएस में एमबीबीएस के दाखिले में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उन्होंने पीड़ित छात्र व दस्तावेजों के साथ एक प्रेस वार्ता की।
उनका कहना है कि पीजीआईएमएस में एमबीबीएस दाखिले को लेकर करोड़ों रुपए का खेल हो रहा है। इस मामले में पीजीआईएमएस प्रशासन जवाब दें। अन्यथा उन्हें बड़ा कदम उठाना पड़ेगा। छात्र का भी आरोप है कि जवाब देने के बजाय प्रशासन उन्हें हड़का रहा है।
रोहतक के सालारा मोहल्ला के रहने वाले मोहित का कहना है कि उसने नीट की परीक्षा दी थी। जिसमें उसका रैंक 29883 आया तथा स्कोर 577 था। रोहतक पीजीआइएमएस में दाखिले के लिए उसने ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लिया। लेकिन जब लिस्ट आई तो उससे कम रैंक तथा कम स्कोर वाले बच्चों का दाखिला हो गया। लेकिन उसे नोट एलोटिड कैटेगरी में रखा गया।
इसकी शिकायत उसने मेल से पीजीआईएमएस के प्रशासन को भी की। लेकिन ना तो उसे शिकायत का कोई टिकट नंबर मिला और ना ही पीजीआई प्रशासन की तरफ से कोई उत्तर दिया गया। जिसके बाद वह पीजीआई प्रशासन के पास स्वयं पहुंचा, लेकिन उसे सभी लोग इधर से उधर चक्कर कटवाते रहे और कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इससे यह साफ है कि कोई ना कोई फर्जीवाड़ा हुआ है।