फ़तेहाबाद के भूना थाना क्षेत्र के गांव सनियाना के नजदीक शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे बाइक पर सवार एक परिवार भाखड़ा नहर में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार पति 30 वर्षीय बृजपाल उर्फ विजय को आसपास के लोगों ने बचा लिया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं बृजपाल की पत्नी मंजू व 3 साल का बेटा नहर में बह गए।
हालांकि हादसे के वक्त बाइक अनियंत्रित हुआ या किया गया, इस बात की जांच पुलिस फिलहाल कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव भैणी बादशाहपुर गांव निवासी 30 वर्षीय बृजलाल उर्फ विजय बाइक पर सवार होकर शनिवार देर शाम करीब सात बजे गांव परता से अपनी पत्नी मंजू व 3 वर्षीय बेटे के साथ गांव वापिस जा रहा था।
रास्ते में गांव सनियाना के पास भाखड़ा नहर पुल के पास अचानक असंतुलन होकर बाइक नहर में जा गिरा। जैसे ही बाइक नहर में गिरा तो मौके पर आसपास मौजूद कुछ लोगों ने बृजलाल उर्फ विजय को नहर में छलांग लगा कर बचा लिया। मगर उसकी पत्नी मंजू व बेटा नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए। पानी में डूबने से बेहोश हुए बृजलाल को उसके परिवारजन उकलाना हॉस्पिटल में लेकर गए।
डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को देर शाम करीब 7 बजे भूना थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव भैणी बादशाहपुर का विजय उर्फ बृजपाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ गांव पारता से बाइक पर सवार होकर अपने गांव भैणी बादशाहपुर जा रहा था। रास्ते में गांव सनियाना के पास बाइक असंतुलित होकर अचानक भाखड़ा नहर में जा गिरा।