
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा के गांव भी शहरों की तर्ज पर सेक्टरों में तब्दील होंगे जिससे गांव के लोगो को भी शहरों जैसी तमाम सुविधाएं मिल सकेगी जिनको हुडा जैसी सुविधाएं अब हरियाणा रूलर डेवलपमेंट( हरेडा) के तहत गांवों में बनने वाले सेक्टरों में मिल सकेगी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यत चौटाला ने उक्त वाक्य सोहना के राघव वाटिका में लायंस क्लब द्वारा आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से कहे.
दुष्यत चौटाला आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नव विवाहित जोड़ो को आशिर्वाद देने के लिए पहुचे थे..लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुष्यत चौटाला ने अपने निजी कोष से 11 लाख रुपये की राशि भी कन्यादान के रूप में भेंट की..वही मौके पर मौजूद सोहना विधायक कंवर संजय सिंह ने भी 5 लाख की राशि लायंस क्लब को भेंट की व सड़क मार्गो की मांग भी उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
प्रदेश उपमुख्यमंत्री की माने तो अब गॉवो में भी सेक्टर विकसित किए जाएंगे जिनको हरेडा पचायती जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद विभाग इस कॉलोनी को सरकारी नक्शे के मुताबिक विकसित करेगा.. प्रोजेक्ट में ग्रामीणों को गांव में ही शहर की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध होंगी
ग्रामीणों का यह सपना राज्य सरकार जल्द साकार करने जा रही है..जिसकी सुरुतात इसराना में पहला प्रोजेक्ट बना कर कर दी है जहां लगभग 48 एकड़ में ग्रामीण सेक्टर विकसित किए जाएंगे..इन सेक्टरों में कम्यूनिटी सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, प्राइमरी स्कूल, पार्क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं कॉलोनी वासियों को मिलेगी.
इस मौके पर सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह में उप मुख्यमंत्री के समक्ष सोहना तावडू घाटी मार्ग व तावडू में सोहना की लगती कई सड़कों के नवीनीकरण की मांग रखी।