November 23, 2024

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सिकंदर सलमानी ने कहा कि इस बार 2024 के चुनाव में मोदी सरकार लाने और भाजपा को 400 सीटे पार करवाने में अल्पसंख्यक समाज की अहम भूमिका होगी।

मोदी सरकार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं चलाई गई जिनका उन्हें पूरा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने केवल अल्पसंख्यक समाज का इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अल्पसंख्यक समाज का भला किया है।

मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर धर्म और हर वर्ग का मान सम्मान किया है। सिकंदर सलमानी लोकसभा चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव को लेकर आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बार मोदी सरकार 400 पार करेगी जिसमें अल्पसंख्यक समाज अपनी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल रिकार्ड मतों से विजयी होंगे।

मनोहर लाल ने जिस तरह से पूरे प्रदेश के साथ करनाल का विकास किया है वह जनता के सामने है और और करनाल लोकसभा की जनता मनोहर लाल के साथ है और उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा में भेजेगी। करनाल विधानसभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ही विजयी होंगे। अब तक कांग्रेस व अन्य पार्टियां अपना उम्मीदवार उनके सामने घोषित नहीं कर पाई हैं।

सिंकदर सलमानी ने कहा कि आज सवाल के घेरे में वह पार्टियां हैं जो जिन्होंने भाजपा का भय दिखाकर अल्पसंख्यकों के शोषण किया है। जबकि भाजपा ही केवल सभी समुदायों का सम्मान करती आई है।

खुद को अल्पसंख्यकों के हितैषी कहने वाली पार्टियों का चरित्र बेनकाब हो चुका है। इस बार जनता उन पार्टियों को सबक सिखाएगी और एक बार फिर पूरे देश में कमल खिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *