पुलिस अधीक्षक करनाल दीपक सहारन भा.पु.से. द्वारा करनाल को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत कार्य करते हुए आज एंटी नारकोटीक सेल के इन्चार्ज निरीक्षक प्रवीन कुमार को गुप्त तरीके से एक नशा तस्कर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जो सुचना मिलते ही उन्होंनें उप-निरीक्षक सिंहराज की अध्यक्षता में एक टीम गठन कर आरोपी को गिरफतार करने के लिए भेजा।
उप-निरीक्षक सिंहराज और उनकी टीम द्वारा संबंधीत स्थान कुटेल रोड़, नजदीक जी.टी. रोड़, करनाल पर पहुंचकर योजनाबद्व तरीके से नाकाबंदी की गई और दौराने नाकाबंदी नशा तस्कर आरोपी….. अनिल कुमार पुत्र रामकुमार वासी अरड़ाना थाना असंध, करनाल को काबू करने सफलता हासिल की।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 20,900 नशे की गोलियां जिनका वजन करीब 04.864 किलोग्राम है बरामद की गई व वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाई गई मोटर साईकिल भी आरोपी के कब्जे से बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा उसके खिलाफ थाना मधुबन में मुकदमा नं0 154 दिनंाक 19.04.2024 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निरीक्षक सिंहराज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत 03 मामले अन्य थानों में दर्ज हैं और शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी और वह नशे की इस खेप को कहां से लेकर आया है इस बारे खुलासा किया है, जो इस संबंध में आगामी जांच हेतू उनकी टीम द्वारा आरेापी को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।