April 8, 2025
WhatsApp Image 2024-04-15 at 17.05.53_4f99646c

नगर की नई अनाज मंडी में राईस मिल एसोसिएशन के सदस्यों की भाजपा के पूर्व विधायक एवं असंध विधानसभा संयोजक बख्शीश सिंह विर्क के द्वारा लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र मंगला ने की ।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए उपाध्यक्ष राजेंद्र मंगला ने कहा कि “आज पूरे देश की नज़र करनाल पर हैं , करनाल के लाल मनोहर लाल जी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं हमारी एसोसिएशन के सभी सदस्यों को उनके कंधे से कंधा मिला कर ये चुनाव लड़ना तथा जीतना है

पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने “सालवन रोड स्थित जीएस फार्म में 16 अप्रैल को होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल के कार्यक्रम का न्यौता दिया तथा कहा कि “हमारे नेता मनोहर लाल जी का करनाल से लड़ना हम सब कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है, हम उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजेंगे  “
इस अवसर पर राजेंद्र मंगला , सुभाष मंगला , जयकुमार राहडा , प्रमोद गोयल ,सतीश गोयल,अनिल बंसल ,अनिल गर्ग,मोहन गर्ग ,अनिल बंसल ,मुरारी लाल ,पंकज गर्ग सहित अन्य राईस मिलर मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *