राजस्थान के अलवर जिले के हुडिया जैतपुर धाम में रविवार को फाल्गुन मेले का आयोजन किया जाएगा इस मेले में रविवार को रेवाड़ी से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाएंगे.
दरअसल राजस्थान के सीकर जिले के खाटू धाम की तर्ज पर अलवर जिले के हुडिया जैतपुर धाम में भी फाल्गुन मास पर एकादशी और द्वादशी पर विशाल मेला लगता है होली से पूर्व रविवार को विशेष तौर पर रेवाड़ी नारनौल और महेंद्रगढ़ के लोगों के लिए मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में ध्वजा और निशान लेकर पैदल डीजे की धुन पर नाच गाकर रंग गुलाल उड़ा कर हुडिया जैतपुर धाम पहुंचते हैं
और बाबा श्याम के दर्शन करते हैं हुड़िया जैतपुर धाम के पुजारी पंडित राम अवतार ने बताया कि जयपुर धाम में श्री श्याम बाबा का मंदिर साढ़े 300 वर्ष पुराना है यहां पर गठजोड़े यानी नवविवाहित जोड़ें की जात लगती है और जडूले उतरते हैं यानी छोटे बच्चों के बाल उतरते हैं.
जैतपुर धाम की अपनी ही मान्यताएं हैं इस प्राचीन मंदिर में हर वर्ष फाल्गुन मास की एकादशी और द्वादशी और चांदनी ग्यारस पर बाबा का कीर्तन होता है और विशाल मेला लगता है उसी प्रकार होली से पहले रविवार को रेवाड़ी के श्याम भक्तों का मेला लगता है जिसके लिए मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
फाल्गुन मेले को लेकर श्री श्याम मंदिर को विशेष ढंग से सजाया गया है. इस मेले में श्याम भक्त हजारों की तादात में पदयात्रा करते हुए मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.