November 23, 2024

Oplus_0

नैशनल प्रोद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र के सीनेट हाल में ‘थाट लैब’ की ओर ‘एक्सपर्ट टॉक’ करवाई गई। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय से जुड़े अन्तर्राष्ट्रीय वक्ता और मुंबई से पधारे प्रो. ई.वी. गिरीश मुख्यातिथि रहे।
उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान प्रो. वी.पी सिंह, प्रो. दीक्षित गर्ग, बी.के. प्रियंका बहन, डॉ.अंशु पराशर, डॉ. थान सिंह व रेणु देवी ने मुख्यातिथि प्रो. ई.वी. गिरीश का अभिनंदन किया। प्रो. ई.वी. गिरीश ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप जो भी कार्य करे, उसे रायल्टी से करें।
जीवन में कुछ करना चाहते हो, तो ईमानदारी से करें। दिल लगा कर और ईमानदारी से पढ़ाई करें।  अपने मन के मालिक बने, गुलाम नहीं। समय के अनुसार नहीं बदलेंगे, तो समय आपको बदल देगा। उन्होंने कहा कि समय बहुत तेजी से बदल रहा है, इसलिए जीवन में बहानेबाजी न करे।
परिस्थितियां आएंगी ही, उनका हल हमें ढूंढना ही है। फोन को साइलेंट मोड पर मत करो, अपने मन को साइलेंट मोड पर कितनी देर तक रख सकते हो ! हम इतने कमजोर हो गए हैं कि अपनी ही जान गंवाने लगे हैं। ऐसा क्या हो गया है! प्रो. गिरीश ने बताया कि सचिन तेंदुलकर गलत निर्णय के बाद भी कोई शिकायत व गुस्सा नही करते थे।
उनका कहना था कि मेरे लिये मेरा बल्ला बात करेगा।  अब आप अपने आप से बात करे कि मेरे लिए कौन बात करेगा। इसलिए सदा सकारात्मक सोच रखे। मुख्यातिथि ने कहा कि हमारी एनआईटी और टीचर्ज बहुत अच्छे हैं। माता पिता सभी अच्छे हैं।
इस प्रकार से आप भी बहुत अच्छे बन जाएंगे। कार्यवाहक निदेशक वी पी सिंह ने बताया कि बच्चों को एकाग्रता बढ़ानी है। मेडिटेशन द्वारा एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है। अपने अध्यापकों व दोस्तो के साथ बाते करते रहे। हर कार्य मन लगा कर करें और प्रत्येक गतिविधि में भाग लें।
बाक्स
माइंड पावर का अधिक से अधिक  प्रयोग करें : प्रो दीक्षित गर्ग
एनआईटी के प्रोफेसर दीक्षित गर्ग ने कहा कि माइंड पावर का अधिक से अधिक प्रयोग करें। भगवान ने हमें जो पावर दी है, उसका प्रयोग करे। थॉट लैब में जाकर मेडिटेशन करे और सकारात्मक विचार धारा रखें।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए युवाओं को आगे बढ़ना है। नशे आदि जो भी बुरी आदतें हैं, उनसे दूर रह कर अपना सारा ध्यान पढ़ाई में लगाना है। थॉट लैब के कोऑर्डिनेटर डॉ थान सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बी.के अमित, डॉ अमिता, बी.के संत कुमार, पाहुल, रेणु मुंजाल व थॉट लैब के छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *