भारतीय रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान में ‘गलती से मिसाइल दागने’ की बात को स्वीकार किया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए भारत सरकार ने कहा कि ये बेहद खेदजनक है और मिसाइल की ‘आकस्मिक फायरिंग’ तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी.
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘इस बात की जानकारी मिली है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी. ये घटना अत्यंत खेदजनक है. वहीं राहत की बात यह भी है कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है.’
इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से भारत पर उसके एयरस्पेस के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. दावा किया गया कि पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर भारत की तरफ से आ रहा ऑब्जेक्ट खानेवाल जिले में जा गिरा जिसके बाद भारत सरकार की तरफ से इस पर स्पष्टीकरण आया.
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारत के दूतावास प्रभारी को तलब कर मिसाइल मामले को लेकर तलब किया. पाकिस्तान ने उसके हवाई क्षेत्र का कथित रूप से बिना उकसावे के उल्लंघन करने पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया. साथ ही घटना की विस्तृत एवं पारदर्शी जांच की मांग की.