हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद से अनिल विज की BJP से नाराजगी को अब कांग्रेस भुनाने में जुट गई है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर मुहिम छेड़ी है। हरियाणा में हरियाणा कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल पर विज की नाराजगी पर लिखा गया है, ‘वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया… पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के साथ उनकी पार्टी का ये रवैया आखिर क्यों है?
कांग्रेस के इस ट्वीट पर विज ने जवाब दिया कि कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद है वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ता हैं , मैं पार्टी से कभी नाराज़ नहीं हो सकता । विज ने यह भी कहा कि काम करने का दायरा छोटा बड़ा हो सकता है लेकिन मैं काम कर रहा हूँ , विज ने कहा मैं अपने हल्के का विधायक हूँ और अब मैंने अपने हल्के में ज़्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है
विज से जब पंचकुला और गुरुग्राम में हुई लोकसभा मीटिंग में ना जाने जानकारों पूछा तो विज ने बड़ा बयान दे डाला विज ने कहा कि मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूँ मीटिंगों में बड़े बड़े लोग ज़ाया करते हैं । विज यहीं नहीं रुके विज ने कहा कि मैं छोटा कार्यकर्ता हूँ , इसलिए मेरा कार्यक्षेत्र मेरा विधानसभा क्षेत्र है ।
विज ने दो बारी बँतो कटारिया के अंबाला उनसे मिलने के सवाल पर कहा को बँतो जी मुझसे मिली , लेकिन हमारे लिए कोई महत्व नहीं की टिकट किसे मिली हमारी नज़र में लोकसभा की 543 सीटों से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहा है और नरेंद्र मोदी को 400 सीटों दिलाकर टार्गेट जीतना है । विज ने अंत में ये भी साफ़ किया कि अंबाला छावनी के कार्यकर्ता पूरी ताक़त लगा के अंबाला छावनी से कमल का फूल खिलायेंगे ।