हरियाणा में पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर की वजह से करनाल लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट बन गई है।
इसकी वजह ये है कि खट्टर को 24 घंटे में CM की कुर्सी से हटा दिया गया। जिसके बाद 3 दिन के भीतर उन्हें करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया गया।
खट्टर यहां प्रचार भी शुरू कर चुके हैं लेकिन सबकी नजर इस बात पर है कि उनका मुकाबला कौन करेगा?। यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस से ही माना जा रहा है।
फिलहाल कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से कहीं भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
हालांकि पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि करनाल को लेकर सियासी पंडितों से लेकर आम लोगों की भी कांग्रेस कैंडिडेट पर नजर बनी हुई है।
कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अभी 3 चेहरों पर मंथन कर रही है। हालांकि अंतिम फैसले के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा रहा है।