हरियाणा में नायब सैनी का मंत्रिमंडल विस्तार पूरा हो गया है। JJP से गठबंधन टूटने के बाद BJP ने निर्दलीयों के सहारे सरकार बनाई है।
सरकार बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 5 निर्दलीय विधायकों को मंगलवार को नायब सैनी ने अपनी कैबिनेट में जगह नहीं दी। इसकी 3 बड़ी वजह सामने आई हैं।
हालांकि, JJP से गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में भी पास कर चुके हैं।
अभी सरकार के पास 6 निर्दलीय विधायकों के साथ हलोपा के अध्यक्ष और विधायक गोपाल कांडा का समर्थन है। रणजीत चौटाला ने 12 मार्च को सीएम सैनी के साथ शपथ ली थी।