हरियाणा में मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद बड़ी उठापटक शुरू हो गई है। आयोग-निगमों में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।
अब तक डिस्कॉम के एमडी रिटायर्ड आईएएस पीके दास और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी इस्तीफा दे चुके हैं।
सबसे बड़ा बदलाव प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में किया जा चुका है। सीनियर आईएएस संजीव कौशल रिटायरमेंट तक छुट्टी पर चले गए हैं।
गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद को सूबे का मुख्य सचिव लगा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि संजीव कौशल की मुख्यमंत्री ऑफिस के एक रिटायर्ड आईएएस से लंबे समय से अनबन चल रही थी।
उनके छुट्टी पर जाने के बाद हरियाणा की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल मची हुई है। जिसको लेकर सरकार भी अलर्ट हो गई है।
हरियाणा में डिस्कॉम के एमडी रिटायर्ड आईएएस पीके दास के इस्तीफ से सीनियर आईएएस लॉबी में हलचल है।
पीके दास की संजीव कौशल से गहरी मित्रता है। उनके इस्तीफे को संजीव कौशल को हटाए जाने से जोड़ा जा रहा है।
वैसे पीके दास भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी काफी करीबी माने जाते हैं। कई मसलों पर पूर्व सीएम उनसे सलाह भी लेते रहे हैं।