October 6, 2024

खेल विभाग हरियाणा के द्वारा सी.एम. कप का आयोजन महिला तथा पुरुष वर्ग में 28 फरवरी से खण्ड, जिला, जोन व राज्य स्तर पर 06 खेलों में कबड्डी, वालीबॉल, हैण्डबॉल, खो-खो, फुटबॉल तथा बास्केटबॉल में करवाया जाएगा।

यह प्रतियोगिता 28 फरवरी से 3 मार्च तक खण्ड स्तर पर, 5 मार्च से जिला स्तर पर, 7 मार्च से जोन स्तर पर तथा 9 मार्च से राज्य स्तर पर जिला पंचकूला में करवाई जाएगी। सभी इच्छुक खिलाड़ी खेल विभाग की वैबसाईट https://haryanasports.gov.in/cm-cup-2024/ पर पंजीकरण करें।

प्रतियोगिता के समय खिलाड़ी को अपना मूल आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना पंजीकरण 27 फरवरी को सायं 6 बजे तक कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजीकरण के लिए समय सीमा के बाद पंजीकरण फार्म स्वीकार नहीं किए जाएगें। टीम के कप्तान के द्वारा ही टीम का पंजीकरण https://haryanasports.gov.in/cm-cup-2024/ किया जाना है तथा पंजीकरण उपरान्त यूनिक कोड मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगा, वह अपने सुरक्षित रखेगें।

किसी भी खिलाड़ी की आयु सीमा 23 वर्ष से अधिक होने पर टीम को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व रिपोर्ट करेगें। अपने मोबाइल पर प्राप्त यूनिक कोड को पंजीकरण डेस्क पर जमा करें।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को 2 लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख 50 हजार रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रुपये नकद ईनाम, ट्राफी, खेल प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किए जाएंगे।

ये रहेगा सीएम में खेलों के लिए खिलाडिय़ों की संख्या व खेल का समय-
खेल खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में 12 खिलाड़ी होगें तथा फुटबॉल खेल में 18 खिलाड़ी होगें। सभी फुटबॉल मैच 40 मिनट लम्बे (आधे 20 मिनट) के होंगे तथा आधे के बीच में 05 मिनट का ब्रेक होगा। उन्होंने बताया कि खेल वॉलीबॉल मैचों में अधिकतम 03 सेट खेले जायेगें।

खेल हैंडबॉल मैच 40 मिनट लम्बे (आधे 20 मिनट) के होंगे तथा आधे के बीच में 05 मिनट का ब्रेक होगा। खेल बास्केटबॉल मैचों में 04 क्वाटर(प्रत्येक 10 निमट का) खेला जायेगा। खेल कबड्डी के मैच 40 मिनट लम्बे (आधे 20 मिनट) के होगें तथा आधे के बीच में 05 मिनट का ब्रेक होगा। खेल खो-खो में प्रत्येक टीम को स्कोर करने के लिये 02 मोड और बचाव के लिये दो मोड मिलेंगे, प्रत्येक मोड 09 मिनट तक चलेगा। सभी 04 मोडों के बीच 04 मिनट का केवल का ब्रेक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *