फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में समझाने के बावजूद भी लोग लाइन पार करने से बाज नहीं आते हैं और जिसका नतीजा लोग अपनी जान गवा देते हैं। जिसकी वजह से आज रेल लाइन पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट मै आ गया जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह सुबह रोजाना की तरह काम पर गया था लेकिन बाद में उनके पास सूचना आई कि रेल दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है वही परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने के इंतजार में बादशाह खान अस्पताल में खड़े हुए थे उनका कहना है कि मृतक युवक मनसुख की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी हादसे मे उसकी मौत हो गई।