झज्जर शहर के इनेलो पार्टी कार्यालय में जिले के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी l पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से किया गया जोरदार स्वागत और इस मौके पर जिले तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे l
इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो 15 फरवरी तक चलेगा और सदस्यता अभियान के तहत 5 लाख लोगों को इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी और आज सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर जिले के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी l
सहकारी विकास परियोजनाओं में हुए घोटाले के सवाल पर बोले इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी कहा यह सरकार और मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर फैल है और कानून व्यवस्था प्रदेश की खराब हो चुकी है क्योंकि इस सरकार के समय में सबसे ज्यादा घोटाले और सबसे ज्यादा महंगाई और सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है और सरकार युवाओं को रोजगार दे नहीं रही है
अगर पेपर लीक सबसे ज्यादा किसी सरकार में हुए हैं तो वह 2014 से लेकर अब तक भाजपा के राज में हुए हैं और आप किसी भी कार्यालय में चले जाओ बगैर पैसे कोई काम नहीं होते और सरकार इनसे चल नहीं रही है यह सरकार के साथ धीगताना कर रहे हैं और जो सरकार के खिलाफ बोलता है उसके ऊपर ईडी के छापे और सीबीआई के छापे लगवा देते हैं और चौटाला साहब कहते हैं यह लुटेरों का गिरोह है और अभी तो दो जिलों के घोटाले सामने आए हैं
अगर सरकार पूरे हरियाणा की जांच करवाएगी तो हजारों करोड़ का घोटाला सामने आएगा और और अब चुनावी वर्ष है इसमें विधानसभा के चुनाव होंगे और इस विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से इनेलो पार्टी की सरकार बनेगी l
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बोले इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी कहा मुझे इसमें कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है परसों सुप्रीम कोर्ट में ये केश आया था और सुप्रीम कोर्ट ने इस केश में जो टिप्पणी की है वो इस सरकार के लिए बहुत ही श्रमदार बात है ये लोकतंत्र की हत्या है अगर सरकार इस तरीके से दबाव बनाकर काम करेगी तो लोकतंत्र कहा से बचेगा l