November 22, 2024

बहादुरगढ़ के नुना माजरा गांव के पावर हाउस पर महिलाओं ने धावा बोल दिया। गांव की महिलाएं बिजली मीटर घरों से बाहर लगाए जाने से नाराज होकर पावर हाउस के सामने धरना देने पहुंचे।

जहां महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की महिलाओं का कहना है कि सरकार उन्हें चोर समझती है। जबकि उनका पूरा गांव पहले भी बिल बताया है और आगे भी बिजली का बिल पूरा भरता रहेगा।

महिलाओं का कहना है कि गांव में पावर हाउस बनाने के लिए 22 एकड़ जमीन सरकार को मुफ्त में दी गई थी। जहां यह पावर हाउस बनाया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार घरों के बाहर बिजली मीटर लगाए बिना ही 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाये।

महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि अगर उनके बिजली के मीटर घरों से बाहर लगाने का प्रयास किया गया तो वे एक बार फिर सड़कों पर उतर आएंगी। हम आपको बता दें कि इससे पहले भी नुना माजरा गांव में बिजली के मीटर घरों से बाहर खंबे पर लगाने का विरोध हुआ था।

जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति बनी थी। तब काम रुक गया था लेकिन अब एक बार फिर से अधिकारियों ने ग्रामीणों के बिजली के मीटर घरों से बाहर लगे खंभों पर लगाने शुरू कर दिए। जिससे ग्रामीण महिलाओं एक बार फिर से रोष उत्पन्न हुआ। भारी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई और पावर हाउस के सामने डेरा डाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *