November 24, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधायक आदर्श नगर ग्राम योजना के तहत लगभग 50 लाख रुपए की लागत से कलरहेड़ी से पंजोखरा साहिब मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

इससे पहले उनके कार्यक्रम स्थल गांव पंजोखरा साहिब में पहुंचने पर पंजोखरा साहिब व आस-पास क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं से गृह मंत्री अनिल विज का भव्य स्वागत किया।

गृह मंत्री अनिल विज द्वारा सड़क की सौगात लोगों को दी गई है जिसके बनने से पंजोखरा साहिब गांव के अलावा कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी, बोह-बब्याल, आनंद नगर, रामगढ़ माजरा व आसपास क्षेत्रवासियों को पंजोखरा साहिब आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

विज ने बताया कि कलरहेड़ी से पंजोखरा साहिब रोड तक लगभग एक किलोमीटर इंटलोकिंग टाइलों सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में नगर परिषद के तहत अनेकों सड़के बनाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने इस सड़क की सुविधा देने के लिये गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। कई सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।

इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, ब्लॉक समिति चेयरमैन रामबाबू यादव, नरेंद्र सिंह, तजिन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह, रणधीर सिंह पंजोखरा, उधम सिंह जनेतपुर, डा. ऋषिपाल, दीपक ओबराय, भरत कोछड़, पंचायती विभाग के कार्यकारी अभियंता जिले सिंह, एसडीओ धर्मवीर के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *