हरियाणा में रोहतक के रैनकपुरा खोखराकोट में एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। अपने दोस्त को ढूंढते हुए एक युवक नशा तस्कर महिला के घर पहुंचा तो अज्ञात शव कमरे में पड़ा था और पंजों को कुत्ते नोच रहे थे।
जिसके बाद परिवार ने उसे डांटकर भगा दिया और शव उठाकर झाड़ियों के पीछे कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
युवक की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने नशा तस्कर आरोपी महिला रिको सहित उसके परिवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, शव को खुर्द-बुर्द करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक की पहचान की जा रही है।
गांव भालौठ निवासी मंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात को करीब 9 बजे अपने साथी अरुण की तलाश करने के लिए रैनकपुरा खोखराकोट आया था।
उसका दोस्त नशे का आदी था और खोखराकोट निवासी महिला के पास नशा करने के लिए जाता था।
जब वह आरोपी महिला के मकान पर पहुंचा तो देखा कि पुराने खाली पड़े घर के कमरे में एक लाश पड़ी हुई है। शव के पैरों के पंजे कुत्ते खा रहे थे। उसने कुत्तों को भगाया और इसकी सूचना डायल 112 को दे दी।
उसने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे थे। इसके बाद आरोपी महिला के परिवार ने उसे बाहर भगा दिया। जिसके बाद उसने थोड़ी दूर जाकर झाड़ियों के पीछे छिपकर देखा।
इसी दौरान आरोपी परिवार वालों ने शव को अपने घर से उठाकर थोड़ी दूर कूड़े के ढेर में फेंक दिया। मंजीत ने कहा कि मृतक लड़के को पहले कई बार आरोपियों के घर पर नशा करते हुए देखा था।