यमुनानगर जिला जेल में निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने प्रदेश की जेलों में किस प्रकार के सुधार किए जा रहे हैं उस पर विस्तार से बात की।
अब सस्ती दरों पर जेल में बंद बंदी अपने परिजनों से न सिर्फ देश मे बल्कि विदेश में भी वीडियो कॉल भी कर सकेंगे वहीं सभी जिलों में रेडियो सिस्टम भी लागू होगा साथ ही साथ जेलों में कैदियों के लिए बनने वाले खाने को और बेहतर बनाया जाएगा
वही कैदियों में मानसिक तनाव को कम करने और उनका मानसिक स्तर सही बना रहे इसके लिए पैरामेडिक्स और साइकोलॉजिस्ट जिलों में रखे जाएंगे।
जहां जेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधारा जा रहा है वही जेलों में साफ-सफाई और हरियाली पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं जिन जेलों की दीवारें नीचे हैं उन्हें भी ऊंचा किया जाएगा।
वही अकील ने कहा कि प्रदेश की जेलों मैं बहुत सारे सुधार एकदम से शुरू किए गए हैं। सबसे बड़ा जो सुधार हम करने जा रहे हैं जो कैदी है उस कैदी को जब हमारे यहां से हो जाए वह कुछ ना कुछ सीख कर जाए जिससे कि वह बाहर जाकर मुख्यधारा में जुड़ सकें और उसमें जंग ना लगे और उसका मानसिक स्तर उच्च हो और उसकी अपराधिक प्रवृत्ति खत्म हो.