November 22, 2024

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सीधी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता पर विशेष फोकस रखेंगे और शहर को स्वच्छ रखने का काम गंभीरता के साथ करेंगें।
विधायक सुभाष सुधा रविवार को नई अनाजमंडी में लोगों से बातचीत कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनको कुरुक्षेत्र व कैथल के स्वच्छता की जिम्मेवारी सौंपी है। अब दोनों जिला की स्वच्छता सें संबधित रिपोर्ट सीधा मुख्यमंत्री  को सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शीघ्र ही दोनों जिलों में स्वच्छता का जायजा लेने के लिए शैंड्यूल तैयार किया जाएगा।

इस शैड्यूल के अनुसार दोनों जिलों की स्वच्छता से संबधित रिपोर्ट एकत्रिक की जाएगी। शहर व गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के सहयोग की निहायत जरूरत होगी। लोगों के सहयोग के बिना शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकेगा।

इसके लिए लोगों को अपनी मानसकिता में परिवर्तन लाना होगा। जब सभी मिल कर शहर को स्वच्छ रखने का सकंल्प लेंगे तभी इस स्वच्छता के सपने का साकार कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक रुपरेखा तैयार करेंगे और हर वार्ड में अपने संसाधनों का प्रयोग करके शहर को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे।

अगर किसी भी स्तर पर अधिकारी व कर्मचारी ने लापरवाही बरती तो उसकी रिपोर्ट सीधी मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। इस मौके पर जिप वाइस चेयरमैन डी पी चौधरी, मुकंद सुधा, कृष्ण लाल, राकेश कुमार, दयाल चंद, शशी जैन सहित अïन्य गणमान्य लोग मौैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *