अयोध्या में होने वाले श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हरियाणा भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में भी शाम को एक भजन संध्या हुई। इसमें भजन गायक कन्हैया मित्तल भी शामिल हुए।
संध्या की सबसे खास बात यह रही कि इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी भजन गायक के रूप में दिखाई दिए।
सीएम मनोहर लाल ने माइक लेकर- ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है’ भजन गाया।
इस मौके पर हरियाणा और पंजाब के गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय, बनवारी पुरोहित मौजूद रहे। सीएम के भजन की दोनों राज्यों के राज्यपालों ने जमकर तारीफ की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राज्य के करीब 2 हजार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया है।
प्रदेश की जनता 9 व 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या जा सकेगी।
विश्व हिंदू परिषद की योजना राज्य के हर जिले से 75-75 लोगों को अयोध्या ले जाने की है, जिनमें हर वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व रहेगा।
इन सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं का चयन कैसे किया जाएगा, इस पर विश्व हिंदू परिषद और RSS के नेताओं के साथ सरकार के अधिकारियों में मंथन चल रहा है।