मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में आज सोमवार को धुंध का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा और सुबह धुंध के बाद धूप भी खिलेगी।
पंजाब के 16 जिलों में धुंध की स्थिति ज्यादा खराब रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला घनी धुंध है।
सुबह के वक्त यहां विजिबिलिटी 25 मीटर से भी कम है।
वहीं, अनुमान है कि सुबह की धुंध के बाद दोपहर के बाद धूप खिलेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है।
धुंध की वजह से अमृतसर एयरपोर्ट पर 2 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं 7 फ्लाइट लेट हुई हैं।