हरियाणा के पंचकूला में तिरूपति रोडवेज कंपनी पर हुई ED की रेड में 35 करोड़ का घपला मिला है।
2022 में दर्ज FIR में पंचकूला के रत्तेवाली गांव में हुए अवैध खनन में रेत, बजरी, बोल्डर और अन्य खनिजों का तय सीमा से अधिक खनन कर 35 करोड़ रुपए का चूना लगाने का खुलासा हुआ है।
जबकि मंगलवार को ईडी ने हरियाणा, चंडीगढ़ और झारखंड में एक साथ 8 स्थानों पर तिरूपति रोडवेज के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस रेड में 2.12 करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए थे।
ED की टीम ने अवैध खनन के एक मामले में तिरूपति रोडवेज के मेसर्स गुरप्रीत सिंह सभरवाल, लखमीर सिंह सभरवाल, प्रदीप गोयल, मोहित गोयल और अन्य के ठिकानों पर रेड की है।
ईडी ने गुरप्रीत सिंह सभरवाल काे गिरफ्तार कर लिया है।
ED जांच में पता चला है कि तिरूपति रोडवेज ने रत्तेवाली गांव में अवैध खनन से हुई इनकम को बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नकद जमा कराया गया।
बाद में उस पैसे का चल-अचल संपत्तियों में निवेश किया गया। छापेमारी के दौरान तलाशी में डिजिटल उपकरण, चल-अचल संपत्तियों के संबंध में संदिग्ध दस्तावेज, बैंक लॉकर और 2.12 करोड़ नगद बरामद हुए।
ईडी कंपनी प्रबंधकों से पूछताछ कर रही है।