घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि अधिकारी सेवा भाव से कार्य करें। स्टॉल पर पहुंचे हर पात्र व्यक्ति की समस्या का समाधान करें ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद को खत्म करने के लिए अनेक योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है। योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं थोड़ी बहुत कमी रह गई है तो उसे जल्द दूर किया जाएगा।
विधायक कल्याण आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव नगला फार्म और मुस्तफाबाद पहुंचने पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। नगला फार्म में उनसे पहले अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच सुधीर कुमार व मुस्ताफाबाद में सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार व ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया। प्रदेश के विकास पर लघु फिल्म दिखाई गई। लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने विकास गीत प्रस्तुत किये। नगला फार्म में यशपाल ठाकुर और मुस्तफाबाद में विधायक ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। विधायक ने विभिन्नि विभागों स्टॉल्स का अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबों का दर्द समझते हैं। सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है। प्रधानमंत्री दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक हैं पर उनका परिवार आज भी पहले की तरह सादगी भरा जीवन बिता रहा है यही स्थिति मुख्यमंत्री के परिवार की है।
व्यवस्था परिवर्तन के कारण जहां नौकरियां मेरिट पर मिल रही है वहीं पात्र बुजुर्गों की पेंशन घर बैठे बन रही है। 19 लाख नये बी.पी.एल. कार्ड बनाए गए हैं। जब भाजपा सत्ता में आई तब 11 लाख बीपीएल कार्ड थे। अब ऑनलाईन 650 योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। किसान सम्मान निधि के तहत पैसा किसानों के खातों में पहुंच रहा है।
सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीबों की पहचान की है। सरकार ने हाल में एक लाख गरीबों के लिये मकान बनवाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दस साल के शासन में बुढ़ापा पैंशन 500 रुपये बढ़ाई गई जबकि भाजपा के सवा नौ साल के शासन में इसमें 2 हजार की वृद्धि की गई है। आने वाले समय में विकास कार्यों को और तेज किया जायेगा।