स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़़ी अमृत काल की पीढ़ी है। युवा पीढी देश को विकसित बनाने का संकल्प लेते हुए अपना योगदान दे।
मंत्री कंवरपाल शनिवार को जगाधरी के गांव स्लेमपुर बांगर व चाहड़ो गांव में आयोजित विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने युवा पीढी का आहवान किया कि वे विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें।
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साढे नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनैक्शन के लिए लाईनें लगती थी, आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।
बॉक्स-
विकसित भारत जनसंवाद कार्यक्रम यात्रा में सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को सुना।
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में स्लेमपुर बांगर गांव में मंत्री सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना। प्रधानमंत्री ने यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा गांव-गांव मे पहुंच रही है।
लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी मिल रही है अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग संकल्प यात्रा में लगी फोटो की सैल्फी लेकर अपलोड कर रहे है। इससे पता चलता है कि लोगों मे काफी उत्साह है।
– राष्ट निर्माण के लिए माई भारत पोर्टल पर प्रत्येक युवा कराए पंजीकरण
स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण मेंं सक्रिय भूमिका निभाने के भरपूर अवसर देने के लिए मेरा युवा भारत पोर्टल शुरू किया है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को माई भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहिए।
इस पोर्टल के माध्यम से मेरा भारत संगठन युवाओं को ऐसा अवसर देगा, जिसमें वह अपनी कौशल क्षमताओं को निखारने और उसका उपयोग करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। इससे युवाओं को दोहरा फायदा होगा, राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनेंगे और स्वयं के विकास में भी मदद होगी।
– मोदी-मनोहर सरकार में घर द्वार तक पहुंच रही योजनाएं
स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल ने पीएम मोदी जी की गांरटी यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार से जुड़े कार्य के लिए हम दफ्तरों में जाते हैं,और अपना काम कराने की कोशिश करते हैं, मगर आज सभी कार्यालय आपके गांव में आएं हैं।
पीएम मोदी जी पहल पर सरकार योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके दरवाजे पर आ रही है। मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।