April 19, 2025
khattar vij

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) विवाद का हल नहीं निकलने के बाद अब अनिल विज विधानसभा के शीतकालीन सत्र से किनारा कर सकते हैं।

गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि CM मनोहर लाल के साथ हुई दो दौर की वार्ता में भी अभी तक कोई हल नहीं निकलने से विज काफी नाराज चल रहे हैं।

होम के अलावा वह हेल्थ डिपार्टमेंट का कोई भी काम नहीं देख रहे हैं। जबकि विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायकों ने हेल्थ से जुड़े 24 से अधिक सवाल सदन में लगाए हैं।

विपक्षी दल पहले ही कह चुके हैं कि इस विवाद को वह सदन में उठाएंगे। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा है कि कांग्रेस ने इस मुद्दे के लिए विशेष रणनीति बनाई है। रणनीति के तहत ही सरकार को इस मुद्दे को लेकर घेरा जाएगा।

हेल्थ डिपार्टमेंट में बने गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री और अनिल विज के के बीच अब दो मीटिंगें हो चुकी हैं।

सबसे पहले 15 नवंबर को CM निवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच लंबी वार्ता हुई थी, जिसमें विज ने पूरे तथ्यों के साथ मामले को रखा था।

इसके बाद भी विवाद का हल नहीं निकलने पर अनिल विज ने हेल्थ महकमा छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद फिर सीएम ने 7 दिसंबर को विज के साथ मीटिंग की, लेकिन दोनों की वार्ता का हल नहीं निकल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *