November 22, 2024
जिला पुलिस की सीआईए वन की टीम द्वारा एक आरोपी अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व व उप निरीक्षक गुरजीत सिंह की अध्यक्षता में कार्य करते हुए सीआईए वन की टीम द्वारा *एक आरोपी बलिन्द्र कुमार पुत्र मलखान सिंह वासी गांव बसताड़ा जिला करनाल* को किसी वारदात को अंजाम देने की विश्वसनीय सूचना पर कल दिनांक 07 दिसम्बर 2023 को मयूर ढाबा करनाल के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।
*तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर, 17 जिंदा कारतूस व दो मैगजीन बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शस्त्र अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
  मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई राजीव कुमार सीआईए वन को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी खुलासा किया गया कि वह करनाल के ढाबे चलाने का काम करता है। वह उपरोक्त हथियार को किसी वारदात को अंजाम देने के लिए दो दिन पहले ही नरसी विलेज की रहने वाली अपनी भाभी से लेकर आया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी पांच मामले लडाई-झगड़े के तहत दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और जिस महिला से आरोपी हथियार लेकर आया था, उसको गिरफ्तार किया जाकर मामले के अन्य तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *