हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में चल रहे निजी स्कूल की रिन्यूवल और नए स्कूलों की मान्यता के समय ली जाने वाली प्लजमनी को लेकर हरियाणा प्रोग्रोसिव स्कूलस कांफ्रैंस के पदाधिकारियों ने हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुज्जर से मुलाकात की।
इस दौरान अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल व भाजपा नेता रितेष गोयल भी निजी स्कूल संचालकों का शिक्षामंत्री से मुलाकात करने में सहयोग किया। इस अवसर पर एचपीएससी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत मुंजाल व प्रवक्ता सौरभ कपूर के साथ दीपक मोगिया सहित अन्य मैंबरों ने शिक्षामंत्री को एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
जिसके बाद शिक्षामंत्री ने विश्वास दिलाया कि इस मामले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा और स्कूल संचालकों को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा।
एचपीएससी के उपाध्यक्ष प्रशांत मुंजाल व प्रवक्ता सौरभ कपूर ने शिक्षामंत्री को बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में चल रहे निजी स्कूलों को रिन्यूवल के लिए कहा गया है।
जिसके कारण हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा रिन्यूवल के समय निजी स्कूल संचालकों से तीन महीने में स्टाफ को दी जाने वाली सैलरी की जितनी राशि को प्लजमनी के तौर पर मांगा जा रहा है। जोकि कई स्कूलों की करोड़ों रुपए में बनती है।