महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम से लोगों को घर द्वार पर ही विभिन्न सेवाओं की जानकारी व लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश का कायाकल्प किया है। आज भारत देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ा है, वहीं प्रदेश में भी अनेकों योजनाओं से आमजन का उत्थान हुआ है।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा गांव जाखौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रही थी। राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में गैर हाजिर रहे बिजली विभाग राजौंद के एसडीओ को सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए।
राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम चलाया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार की नेक सोच व तकनीक का लाभ निरंतर लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प को हासिल करने में टेक्नोलॉजी हमारा प्रमुख माध्यम बनेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बड़े स्तर पर आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करने में हरियाणा सरकार की ओर से निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जैसी सेवा इसका जीवंत उदाहरण है।
जिसकी वजह से आज बुजुर्गों की पेंशन व जरुरतमंद परिवारों के राशन कार्ड आदि योजनाओं का घर बैठे लाभ मिल रहा है।
राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितों के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई है। बिजली विभाग की जगमग योजना के तहत गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। सरकार का मुख्य ध्येय है कि प्रत्येक जरूरतमंद को किसी न किसी योजना से लाभान्वित किया जाए और उसी दिशा में निरंतर कार्य चल रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश दिन-प्रतिदिन तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है। युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। इसका प्रमाण यह है कि गांव जाखौली में 43 युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी मिली है। आयुष्मान योजना से 277 व्यक्तियों ने करीब 76 लाख रुपये की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है। विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के तहत 1 हजार 602 व्यक्तियों की पैंशन बनी है।