एडीसी वीना हुड्डा ने बुधवार को बडौली गांव के राजकीय स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि सभी अधिकारी इस यात्रा में अपने विभागों से संबंधित सभी योजनाओं का अच्छी प्रकार से प्रचार प्रसार करें और कोई भी अधिकारी कोताही ना बरते।
उन्होंने कहा कि वीरवार को सुबह 10 बजे कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सैनी विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभांरभ पर बतौर मुख्य अतिथि गांव बडौली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र और प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी इसमें व्यक्तिगत रुचि लेकर कम करें और किसी भी तरह की कोई कोताही ना बरतें।