April 13, 2025
naib singh saini

एडीसी वीना हुड्डा ने बुधवार को बडौली गांव के राजकीय स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि सभी अधिकारी इस यात्रा में अपने विभागों से संबंधित सभी योजनाओं का अच्छी प्रकार से प्रचार प्रसार करें और कोई भी अधिकारी कोताही ना बरते।

उन्होंने कहा कि वीरवार को सुबह 10 बजे कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सैनी विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभांरभ पर बतौर मुख्य अतिथि गांव बडौली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र और प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी इसमें व्यक्तिगत रुचि लेकर कम करें और किसी भी तरह की कोई कोताही ना बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *