November 22, 2024

राजकीय पशु अस्पताल के जर्जर भवन को दोबारा से बनवाने की राजौन्द व आसपास के गांवों की पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी देते हुए 40 लाख 29 हजार रुपये की राशि की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। अस्पताल का नया भवन बनने से हजारों पशु पालकों को फायदा होगा।

          आज यहां जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि राजौन्द में असंध रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास सरकारी पशु अस्पताल का भवन जर्जर होकर खंडहर हो चुका है।

पशुपालकों द्वारा उनके समक्ष पशु अस्पताल का नया भवन बनवाने की मांग रखी गई थी। इसके बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करते हुए सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए थे।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पशु अस्पताल के जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन बनाने के लिए 40 लाख 29 हजार रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

          राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस सौगात के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल का नया भवन बनने के बाद राजौन्द के साथ-साथ गांव मंडवाल, बीर बांगडा, नरवल, खुरडा, बिरथे बाहरी व संतोख माजरा के हजारों पशु पालकों को लाभ मिलेगा।

इस अस्पताल के दायरे में 7882 मवेशियों का पंजीकरण है, जिसमें 2197 गाय व 5685 भैंस शामिल हैं। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अधिकारियों को जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए नया पशु अस्पताल भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *