April 16, 2025
kartikeya

राज्यसभा सांसद सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उनको वोट का कोई लालच नहीं है, निर्दलीय चुनाव लड़ा और एनडीए ने उनको राज्यसभा सांसद बनाने में मदद की।

इसी कारण वे सरकार के पार्ट ही हैं और सीएम के निर्देशों पर जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमस्याएं सुनते हुए सरकार की नीतियों को धरातल पर लाभ पहुंचाने में लगे हैं। हरियाणा में विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही वे सरकार के साथ जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं।

यह बात सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दादरी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। सांसद ने माना कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्रों में हैं खामियां हैं। व्यवस्था परिवर्तन को लेकर ऐसी समस्याएं आ रही हैं।

हालांकि सांसद व विधायक ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए फील्ड में उतरे हुए हैं तो अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान करवा रहे हैं। सांसद ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों में देरी का कारण पर्यावरण प्रदूषण है तो कहीं टेंडर होने के बाद की प्रक्रिया है।

एनजीटी के नियमों में बदलाव होने पर दोबारा से धरातल पर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा भी की और जल्द समाधान करने बारे निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *