डीसी अनीश यादव ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तहसीलों में आमजन से जुड़े कार्यों में तेजी लाए। तहसीलों में रजिस्ट्री, गिरदावरी, जमाबंदी व जाति प्रमाण पत्र से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। अधिकारी विशेषतौर पर यह ख्याल रखें कि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। डीसी अनीश यादव बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में राजस्व विभाग की बैठक ले रहे थे।
डीसी अनीश यादव ने जिले की सभी तहसीलों व उपतहसीलों में लंबित पड़े इंतकाल के कार्य को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सरल केंद्र का स्कोर नीचे नहीं आना चाहिए। जो भी कार्य सरल केंद्र के माध्यम से किए जाते हैं, उनका निपटारा तत्काल किया जाना चाहिए। सरल केंद्र में लंबिंत पड़े मामलों की संख्या शून्य की जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए जितने भी आवेदन आते हैं, उन्हें बिना विलम्ब के जारी करने की कोशिश करें।
डीसी अनीश यादव ने बैठक में बकाया आबयाना नहर की सालम राशि को भी वसूलने को कहा। साथ ही अधिकारियों को माह में दो बार कानूननो/पटवारियों की बैठक आयोजित कर बकाया राशि वसूलने के लिये लक्ष्य निर्धारित करने केा कहा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, असंध के एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल, घरौंडा की एसडीएम अदिति, सीटीएम अमन कुमार, डीडीपीओ राजबीर खुडिया, डीआरओ शाम लाल आदि मौजूद रहे।