17 नवम्बर 2023 अम्बाला मुकदमा नम्बर 410 दिनांक 09 नवम्बर 2023 धारा 2 188, 201, 272, 308, 328, 420, 468, 471, 472, 473,भा0द0स0, 61,63ए एक्साईज एक्ट थाना मुलाना मंे दर्ज नकली अवैध शराब की फैक्टरी मे नकली शराब बनाकर, जाली रैपर लगाकर बेचने के मामले मे 16 नवम्बर 2023 को सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप सिहँ के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए आरोपी विक्रांत राणा उर्फ विक्की निवासी गांव डुलियाणा जिला अम्बाला, आरोपी मोहीत उर्फ काला निवासी अधोया थाना बराडा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया।
व सी0आई0ए0 शहजादपुर ने आरोपी अंशुल निवासी म0न0 1 एक्सटैंसतम गार्डन रेलवे रोड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया।
इस मामले में दिनांक 09 नवम्बर 2023 को थाना मुलाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी उतम, पुनित निवासी गावँ धनौरा थाना मुलाना जिला अम्बाला, आरोपी शेखर निवासी गावँ खिवाड थाना सरूपर जिला मेरठ उतरप्रदेश व प्रवीन निवासी गावँ कुरथल थाना बुढाना जिला मुज्जफरनगर उतरप्रदेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया।
इस मामले मे 13 नवम्बर 2023 को सी0आई0ए0-शहजादपुर के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकित उर्फ मोगली निवासी पंजाबी महोल्ला गावँ उगाला थाना बराडा जिला अम्बाला, व थाना मुलाना पुलिस दल ने आरोपी सौरभ निवासी राजीव गांधी कालोनी रेलवे रोड ननौता थाना ननौता जिला सहारनपुर उतरप्रदेश व प्रिंस निवासी गावँ मिल्क थाना नारायणगढ को गिरफ्तार कर दिनांक 14 नवम्बर 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी मास्टर मांइड अंकित उर्फ मोगली का 06 दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है व आरोपी सौरभ, प्रिंस को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरसात भेजा गया।
15 नवम्बर 2023 को सी0आई0ए0-शहजादपुर के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रविन्द्र पाल उर्फ बबलु निवासी मकान नम्बर 59/6 अशोक नगर थाना तिलक नगर दिल्ली व आरोपी रमनदीप उर्फ दीप्पु निवासी सैक्टर-6 करनाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार रिमांड प्राप्त किया गया। जिनको आज माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया।
09 नवम्बर 2023 को अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी धानौरा क्षेत्र मे नकली शराब की फैक्टरी लगा कर उसमे शराब बनाकर उस पर नकली रैपर बैच नम्बर 16 नवम्बर 2021 ओएसिस ओवरसीज डिस्टिलरी लगाकर बेचने का काम करते है ।
सूचना उपरान्त अम्बाला पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए रक्बा धनौरा क्षेत्र थाना मुलाना मे रेड के दौरान पुलिस टीम को मौका से नकली शराब बनाने की मशीन, 14 बडे ड्रम प्लास्टिक, 01 फैवीकोल का छोटा ड्रम, 04 खाली ड्रम, 30 गठे खाली बोतल, एक पानी की टंकी, 06 माल्टा देशी शराब की तैयार शुदा बोतल जिनका बैच न0 16/2021 मौका से बरामद हुईं ।
दौराने तफतीश आरोपी उतम, पुनित निवासी गावँ धनौरा थाना मुलाना जिला अम्बाला, आरोपी शेखर निवासी गावँ खिवाड थाना सरूपर जिला मेरठ उतरप्रदेश व प्रवीन निवासी गावँ कुरथल थाना बुढाना जिला मुज्जफरनगर को गिफ्तार कर थाना मुलाना मे मामला दर्ज किया गया । इस मामले मे अब तक 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में अनंुसधान जारी है।