April 1, 2025
467555950127863ec60373480fa5c7c7

सिरसा. दुष्कर्म और हत्या के दोषी डेरा मुखी राम रहीम क्या सिरसा आएंगे? यह सवाल उनके अनुयायियों में बना हुआ है. रामरहीम के समर्थक और अनुयायी सिरसा में उनका इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि फरलो पर 21 दिन के लिए जेल से बाहर आए डेरामुखी सिरसा नहीं आएंगे और सारा वक़्त गुरुग्राम में बिताएंगे.यहीं से गुरमीत राम रहीम गुरुग्राम से जेल में वापिस जाएंगे.

सूत्रों की मानें तो जेल जाने के बाद राम रहीम का वीडियो संदेश डेरा समर्थकों को सुनाया जा सकता है. दरअसल, 28 फरवरी को डेरा सच्चा सौदा में गुरुगद्दी दिवस है. इस दिन डेरा सिरसा में बड़ा कार्यक्रम है. इसी दिन राम रहीम का वीडियो संदेश समर्थकों को सुनाया जा सकता है. इससे पहले गुरमीत राम रहीम सिंह की चिट्ठियां डेरे में आयोजित कार्यक्रम में पढ़कर सुनाई जाती रही हैं. जेल से बाहर आने के बाद अब तक गुरमीत राम रहीम की न तो एक भी फ़ोटो और न एक वीडियो देखी है, जिसका डेरा समर्थक इंतेज़ार कर रहे है.

 

जेड सुरक्षा को लेकर भी बवाल
इससे पहले, सामने आया था कि हरियाणा सरकार ने राम रहीम की जान को खतरा देखते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है. इसको लेकर हरियाण सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रह है. हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी में बताया है कि रामरहीम की जान को खालिस्तानियों से खतरा है और इसलिए उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई है.

पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में रामरहीम की फरलो खारिज करने को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. रामरहीम को सरकार की ओर से 27 फरवरी तक फरलो दी गई है. पजांब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले फरलो देने पर सवाल उठाए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *