April 19, 2025
naib singh saini

भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी का नागरिक अभिनंदन समारोह 17 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। यह नागरिक अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक और यादगार बनेंगा, इसके लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सारी ताकत झौंक दी है।

जिलाध्यक्ष रवि बतान बुधवार को सर्किट हाउस में नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी का जिला कुरुक्षेत्र में पहला नागरिक अभिनंदन समारोह 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

यह नागरिक अभिनंदन समारोह रोड़ धर्मशाला में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम से पहले नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी को ओपन जीप में बैठाकर रोड शो भी निकाला जाएगा। यह रोड शो सुबह 10 बजे सेक्टर 10 से शुरू होगा और नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, छोटा बाजार, महाराणा प्रताप चौंक, बिरला मंदिर से होता हुआ दोपहर 1 बजे रोड़ धर्मशाला पर संपन्न होगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है और 23 से ज्यादा संस्थाएं नागरिक अभिनंदन समारोह में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत और सम्मान करेंगी। इस जिले की सभी संस्थाओं को निमंत्रण दिया गया है। इस नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में पूरा जोश और उत्साह है

भाजपा के केंद्रीय संगठन ने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करके इस क्षेत्र के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि 17 नवंबर को सुबह 10 बजे सेक्टर 10 और 1 बजे रोड़ धर्मशाला में अधिक से अधिक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *