November 21, 2024
nitin Gadkari haryana road op

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है। ये एक्सप्रेस वे कई बड़े शहरों को अलवर से भी जोड़ने का काम करेगा। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे का काम 96% तक पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग का काम बाकि है जो काफी तेजी से चल रहा है।

हरियाणा की सीमा के पास रसगण से अलवर ज़िले में प्रवेश कर ये एक्सप्रेस वे मौजपुर सीमा सुरक्षा बल के केंद्र से होकर गुजरने वाला है। वहीं अब यहां रोड और ओवरब्रिज भी बनकर तैयार हो चुके हैं। उम्मीद है कि एक्सप्रेस वे का पूरा काम मार्च के अंत तक खत्म हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक मार्च में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को गुरुग्राम से दौसा तक शुरू किया जा सकता है क्यूंकि यहाँ निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 40-45 किमी की दूरी पर रेस्ट वे भी बनाए गए हैं। वहीं एक्सप्रेस वे पर होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप जैसी सुविधाओं को भी 8 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाने की बात कही जा रही है। बस यहाँ अब तेजी से फिनिशिंग का काम चल रहा है।

 

1 thought on “हरियाणा और दिल्ली से अब मात्र 12 घंटे में पहुंचेंगे मुंबई, एक्सप्रेसवे लगभग तैयार

  1. शर्त लगा लो अगर फरीदाबाद लिंक रोड एक साल से पहले बन जाए तो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *