प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में नए साल के पहले दिन दसवीं किस्त के Rs. 2000 ट्रांसफर कर चुकी हैं।
लेकिन अब सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में बड़ा बदलाव किया जिसका असर 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों पर पड़ेगा।
किसानों को अगली किस्त के लिए कई डॉक्यूमेंट अपडेट करने होंगे वरना उन्हें अगली किस्त नहीं प्राप्त होगी। इसके अलावा किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाली बड़ी सुविधा भी हासिल नहीं होगी।
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के द्वारा लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल Rs. 6,000 सीधे किसान के खाते में भेजे जाते हैं, जो Rs. 2,000 की तीन सामान किस्तों में दी जाती है। इसके तहत किसानों के खाते में 10 किस्त भेजी जा चुकी है।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव किया है। पहले किसान अपने रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस, आवेदन की स्थिति, बैंक अकाउंट में कितना पैसा आया या कब आया आधी खुद चेक कर सकते थे। लेकिन अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे।
पहले किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल का अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था।
लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नंबर के आधार पर यह स्टेटस नहीं देख पाएंगे। अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिए ही स्टेटस चेक कर सकेंगे।