April 16, 2025
aqi pollution

साइबर सिटी गुरुग्राम के हालात हर रोज बिगड़ते जा रहे हैं हर रोज गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है देर रात से ही और सुबह तक गैस चैंबर जैसे हालात गुरुग्राम में नजर आते हैं तो वहीं अगर पूरे दिन की बात करें तो फिलहाल 450 से ज्यादा प्रदूषण का स्तर हो चला है नागरिक अस्पतालों में खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वही आंखों में जलन और गले में खराश का एहसास लोग गुरुग्राम शहर में कर रहे हैं गुरुग्राम के चारों जोन विकास सदन 281, गवाल पहाड़ी 413, सेक्टर 51 में 452 और टेरी ग्राम 420 हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *