भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 4 और 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात 5 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अपनी वोट अवश्य बनवाएं, ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है।
इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं।
ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार 9 दिसम्बर 2023 तक वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रॉ निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार में दिए जाएंगें।