हरियाणा के सोनीपत में एक युवती का ATM कार्ड बदल कर खाते से 1 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए गए।
अकाउंट से रुपए निकलने संबंधी मैसेज भी उनको देरी से मिले। इसके बाद धोखाधड़ी का पता चला और बैंक जाकर ATM को ब्लॉक करवाया।
थाना बहालगढ में दी गई शिकायत में गांव दिपालपुर की ईशिका ने बताया कि वह शनिवार को बहालगढ ICICI बैक के ATM से 7000 रुपए निकलवाने गई थी। वहां मौजूद 2 युवकों ने धोखे से उसका ATM कार्ड बदल लिया।
इसकी उसे भनक तक नहीं लगी। इसके बाद ATM कार्ड से उसके अकाउंट से कुल 1 लाख 50 हजार रुपए निकाले गए। 15 बार में 10-10 हजार रुपए उसके खाते से निकाले गए हैं।
युवती ने बताया कि खाते से निकासी से जुड़े जो मैसेज बैंक द्वारा मोबाइल फोन पर भेजे जाते हैं, वे भी उनको देरी से मिले।
इसके कारण उनको समय रहते आभास ही नहीं हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। बैंक के मैसेज मिलने पर वे बैंक में पहुंचे और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया।
ईशिका ने बताया कि जिसने ATM CARD बदलकर उसे जो दूसरा ATM कार्ड दिया, वह अभी भी उनके पास है।
उससे जुड़ा मोबाइल फोन नंबर भी बैंक ने बताया है। युवती ने पुलिस से अनुरोध किया कि मामले में कार्रवाई करें।