हरियाणा के रोहतक में 14 फरवरी 2019 के दिन नौ जिंदगियां बचाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट अजय मलिक व उनकी टीम के साथ प्रधानमंत्री पुलिस जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा।
जम्मू के पटनीटोप हिल स्टेशन पर घूमने गए दल की स्कॉर्पियो बर्फबारी के कारण 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान मौखरा गांव के बेटे असिस्टेंट कमांडेंट अजय मलिक और उनकी पत्नी असिस्टेंट कमाडेंट पूजा मलिक अपने क्षेत्राधिकार में गश्त पर थे।
उन्होंने धमाके की आवाजा सुनते ही तुरंत रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान अजय मलिक अपनी टीम के साथ खाई में उतर गए और आग से घिरी कार में सवार नौ लोगों को सुरक्षित निकाला।
उन्होंने बताया कि 2019 में 14 फरवरी को गश्त के दौरान कार गिरने का धमाका सुनाई दिया। टीम के साथ खाई उतरे तो कार में आग लग चुकी थी। इसकी आग बुझाने के बाद शीशे तोड़ कर धुएं से भरी कार से नौ लोगों को बाहर निकाला व फिर पूर टीम के सदस्यों ने एक-एक कर सभी को खाई से बाहर पहुंचाया।