कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पशु चिकित्सकों के भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि 15 जनवरी 2023 को हुए भर्ती पेपर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई थी।
इसे देखते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी है तथा दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले नौ साल में हरियाणा में शायद ही कोई भर्ती हुई हो, जिसका पेपर लीक ना हुआ हो।
यही कारण है कि हर भर्ती घपले-घोटाले की भेंट चढ़ गई और कोई भर्ती हुई भी तो उसमें ज्यादातर नौकरी हरियाणा के बाहर के प्रदेशों के अभ्यर्थियों को दी गई।
उन्होंने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती बिक्री केंद्र बन गया है। उन्होंने आयोग को भंग कर अब तक हुई भर्तियों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
वेटनरी सर्जन अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिलकर भर्ती पर सवाल खड़े किए।