सोमवार को इजराइल ने बताया था कि हमास ने करीब 222 लोगों को बंदी बना रखा है। अल जजीरा के मुताबिक, सोमवार को गाजा में इजराइल के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 5,087 पहुंच गई।
पिछले 24 घंटों में गाजा में करीब 436 लोगों की जान गई है। सोमवार को इजराइल ने अल-शाती रिफ्यूजी कैंप पर हमला किए। इसमें कई महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइली PM नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने गाजा तक लगातार मानवीय मदद पहुंचने की बात पर जोर दिया।
इजराइल ने सोमवार को वेस्ट बैंक में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान कई फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इजराइल में लेबनान की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। जवाब में लेबनान पर भी इजराइल के हमले तेज हो गए हैं।
UN की माइग्रेशन एजेंसी के मुताबिक- लेबनान की दक्षिणी सीमा पर मौजूद आबादी धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में शिफ्ट हो रही है।