हरियाणा के कैथल को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। इसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 अक्तूबर को गांव सांपन खेड़ी में बनने वाले कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही वे शहर में जाट खेल मैदान और सांपन खेड़ी में जनसंवाद कार्यक्रम भी करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे जाट खेल मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।
फिर सुबह 11 बजे वह भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज में हवन के माध्यम से भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी कैथल से भाजपा विधायक लीला राम ने दी है। उन्होंने शुक्रवार को कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बता दें कि कैथल में प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में एक हजार रुपए का बजट को स्वीकृति प्रदान की थी।
इसके तहत 997 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है। इसमें करीब 600 करोड़ का वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है।
इस कॉलेज के बनने के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। भाजपा विधायक लीला राम ने गांव सांपन खेड़ी में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
लीला राम ने कहा कि विपक्ष के लोग प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते थे कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण इस सरकार में शुरू नहीं होगा, लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू होना विपक्षी नेताओं को जवाब है कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है।
इसके तहत पूरे प्रदेश में सबका विकास और सबका साथ नारे के तहत विकास कार्य हो रहे हैं।