हरियाणा के अंबाला में नौकरानी 50 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई। नौकरानी को 10 दिन पहले ही काम पर रखा था।
उसने उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जब परिवार वाले अपने काम पर चले गए। वापस लौटे तो चोरी देख दंग रह गए। चौकी नंबर-3 पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंबाला सिटी के बाजार बस्ती राम निवासी संजीव स्वामी ने बताया कि 2 अक्टूबर को नेपाल निवासी अर्पिता को घर पर काम करने के लिए रखा था। गुरुवार को वह अपने काम पर था। उसके परिवार वाले भी ऑफिस चले गए।
संजीव ने बताया कि घर से 21 तोले सोना, 9 तोले सोने की 3 चेन, 2 गले के सेट, 6 कानों के झुमके, सोने की 4 अंगूठी, 6 तोले सोने के 2 कड़े समेत घर की अन्य ज्वेलरी भी चोरी करके ले गई।
संजीव ने बताया कि उसकी बेटी खुशबू दोपहर को घर आई तो सामान बिखरा मिला। बेटी ने कॉल करके बताया कि घर की नौकरानी ने पहले कमरे का लॉक तोड़ा उसके बाद अंदर रखी अलमारी का। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।